रायगढ़। सरला विला सोसायटी के सदस्य श्री मदन राजकुमारी अग्रवाल की नतनीं सरायपाली निवासी महक अग्रवाल ने सीजी बोर्ड की बारहवीं में स्टेट में टॉप किया है आज महक के रायगढ़ अपने नाना के घर आगमन हुआ जहा परिवार जनों एवम सरला विला सोसायटी के सदस्यों ने महक का स्वागत किया साम 7 बजे सोसायटी के सदस्यों ने महक की इस उपलब्धि पर उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर अनिल रेतरिया निर्मल अग्रवाल मनोज संतोष मदन एस एस सतपती, एल सिंग, मंजू अग्रवाल बबिता स्वाती निशा राजकुमारी मोनिका एवम परिवार के सदस्य उपस्थिति रहे।
सरला विला सोसाइटी ने स्टेट टॉपर महक का किया स्वागत

By
lochan Gupta
