बिलासपुर। विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर में विद्युत लोको पायलट, सहायक लोको पायलटो को रिफ्रेशर, प्रमोशनल एवं विशेष पाठ्यक्रम तथा आर.आर.बी, प्रशिक्षुओं को आरंभिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता है। लोको पायलट व सहायक लोको पायलटों की कार्यशैली दूसरे कर्मचारियों की कार्यशैली से भिन्न होती है। रनिंग कर्मचारियों को अपने कार्य के दौरान तनाव रहित रहते हुये सतर्कता एवं सजगता के साथ अपने कार्यों को संपादित करना होता है। इसी संदर्भ में उन्हे तनाव मुक्त रखने हेतु मनोरंजक वातावरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 24 अप्रैल 2024 को विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशिक्षु लोको पायलटों द्वारा गीत, गज़़ल, नृत्य, कविता एवं वाद्य संगीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उन्होने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन करते हुये मनोरंजन व तनाव मुक्त वातावरण का संचार कर दिया। अनुदेशक गणों द्वारा मंच का सफल संचालन एवं निर्देशन किया गया एवं प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्रों का वितरण व सभी का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित।5 से अधिक प्रशिक्षुओं ने तनाव रहित इस कार्यक्रम का बहुत उत्साह पूर्वक आनंद उठाया। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से रनिंग कर्मचारियों को कार्य के दौरान तनाव रहित रहते हुये सतर्कता एवं सजगता के साथ अपने कार्यों को संपादित करने में सहायता मिलेगी।