सक्ती। लोकसभा चुनई तिहार 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो और स्वीप नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज के निर्देशन में सभी विकासखंड में लोकतंत्र को और मजबूत बनाने तथा 7 मई को होने वाले मतदान पर्व में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कराई जा रही है। स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाताओं मे मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया मे सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आज जिले के समस्त एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में परियोजना स्तरीय स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी दीदीयों, सहायिकाओं, गणमान्य नागरिकों और महिलाओं द्वारा जिले के सभी विकासखंड में स्कूटी रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया द्य इसके साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने रंगोली बनाते हुए शपथ भी दिलाई गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना मालखरौदा से मिशन चौक, कलमी छोटे सीपत तक, एकीकृत बाल विकास परियोजना जैजैपुर से कचंदा होते हुए वापस परियोजना कार्यालय तक, एकीकृत बाल विकास परियोजना डभरा थाना चौक से देवसर भवानी मंदिर तक एवं सक्ती में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय सक्ती से रैली निकाल कचहरी चौक, मालखरौदा बस स्टैण्ड, राजापारा, रानी सागर रोड बुधवारी बाजार रोड़, गौरव पथ होते हुए, परियोजना कार्यालय के पास समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विकासखंड में आयोजित रैली में परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी दीदीयां, सहायिकाए, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी और विभिन्न महिलाए उत्साहपूर्वक शामिल हुए द्य इसके साथ ही डभरा में आयोजित रैली में प्रशिक्षु डीएसपी श्री चंद्रहास सिन्हा और नायब तहसीलदार श्री आशीष पटेल ने भी शामिल होकर सभी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
आंगनबाड़ी दीदीयों और महिलाओं ने स्कूटी रैली निकालकर मतदान करने किया प्रेरित
स्वीप स्कूटी रैली मेंमहिलाओं ने मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
