रायगढ़। अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोडकऱ सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी रुपए सहित एक लाख रुपए के माल पार कर दिया है। जिसकी सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोंड बोरदी निवासी रविदास महंत की पत्नी सुनीता महिला स्व- सहायता समूह के जरिए गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करती है। बीते सोमवार सुबह करीब 9 बजे सुनीता अपने पति रविदास के साथ सरकारी राशन दुकान में चावल बांटने आ गई। दोपहर 3 बजे महंत दम्पत्ति जब घर वापस पहुंचे तो पीछे का दरवाजा खुला मिला। ऐसे में जब अंदर गए तो आलमारी को टूटी हालत में देख किसी अनहोनी की आशंका पर सुनीता ने लॉकर चेक किया तो उसमें रखे 1 तोला सोना, 50 तोला चांदी और 50 हजार नगद के साथ गोल्ड रिंग गायब था। जिससे पीडि़त सुनीता महंत की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस भादंवि की धारा 380, 454 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
सूने मकान का ताला तोडकऱ एक लाख ले उड़े अज्ञात चोर
