सारंगढ़। कलेक्टर श्री साहू के निर्देश पर माह अप्रैल और मई का चावल एक मुश्त मिलेगा । खाद्य अधिकारी ने बताया कि – माह अप्रैल 24 में 2 माह के भण्ड़ारित खाद्यान्न की निगरानी समिति के द्वारा खाद्य निरीक्षक , सहा. खाद्य अधिकारी से पुष्टि करा लिया जावे। यह निश्चित किया जावे की भण्डारित खाद्यान्न का किसी भी प्रकार से व्यपवर्तन ना हो। 2 माह के चावल वितरण की सूचना सभी राशन कार्डधारियों को मुनादी, प्रेस विज्ञप्ति, उचित मूल्य दुकानों पर पोस्टर एवं वैनर प्रदर्शित कर दी जावे। चावल को छोडकर शेष राशन सामाग्री जैसे नमक, शक्कर, केरोसिन अनुसूचित क्षेत्रों में चना की माह वार पात्रता अनुसार ही वितरण कराया जावे। जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकान हेतु चावल उत्सव के आयोजन की तिथि का निर्धारण करा कर चावल उत्सव के दिन राशन कार्ड धारियों को 2 महिने का चावल वितरित किया जावे। खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने कहा कि – 2 माह के चावल का भण्डारण एवं वितरण व्यवस्था की निगरानी सुनिश्चित कराया जावे ।
अप्रैल में 2 माह का चावल मिलेगा एक मुश्त

By
lochan Gupta
