जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं को दी भावभीनी विदाई
स्व. शशिधर पण्डा जी के 90 वां जयंती के साथ विदाई समारोह का आयोजन
महापल्ली। बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना महापल्ली के संस्थापक स्व. शशिधर पण्डा जी की जयंती सह विदाई समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में 6 मार्च 2024 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वाक् देवी मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात महाविद्यालय के संस्थापक स्व. शशिधर पण्डा जी के 90 वां जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो .पी.के. कापड़ी ने पण्डा जी के त्याग एवं समर्पण को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। उद्बोधन की कड़ी में महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री एन. आर. प्रधान, टेकचंद गुप्ता(पूर्व अध्यक्ष), दशरथ गुप्ता(सचिव), रामावतार अग्रवाल(कोषाध्यक्ष), किशोर कुमार होता(पंडा जी के दामाद) एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एल. पटेल ने पण्डा जी के समाज में शिक्षा के प्रति उनके योगदान को रेखांकित करते हुए विदाई समारोह के संबंध में अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए विदाई ले रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दिये। इस अवसर पर श्रीमती संयोगिता होता, श्रीमती सुषमा पण्डा, डॉ. ज्योति पण्डा, की उपस्थिति रही। विदाई समारोह के अवसर पर जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं को तिलक चंदन लगाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में किए हुए अध्ययन के पल को याद करते हुए अपना-अपना अनुभव शेयर किया। तत्पश्चात किसी ने मिमिक्री तो किसी ने गीत गाए तो कई छात्र-छात्राओं ने नृत्य किया। विदाई समारोह का संचालन कुमारी निकिता गुप्ता एवं दुष्यंत चौहान ने किया। इस अवसर पर सीनियर छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय को उपहार स्वरूप ग्लोब एवं शिक्षकों को लेखनी भेंट की। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ ने विदाई ले रहे छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।इनकी रही उपस्थिति इस अवसर पर महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष एन आर प्रधान, कोषाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, सचिव दशरथ गुप्ता सदस्य टेकचंद गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एल. पटेल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पी.के.कापड़ी, प्रो. पी.के. गुप्ता, डॉ. के.के.गुप्ता, डॉ. गीता देवांगन, डॉ विक्रांत गुप्ता, प्रो. नीलकंठ निषाद, प्रो. रीना भोय, सुश्री अनुप्रिया गुप्ता, त्रिलोचन बरेठ, गोपेश प्रधान, सुमन किसान, यमुना मेहर, सुशीला यादव एवं सभी कनिष्ठ एवं वरिष्ठ छात्र-छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही।
बटमूल कॉलेज महापल्ली में विदाई समारोह संपन्न
