रायगढ़। जिले में विगत दो दिनों से कभी धूप तो कभी बादल का खेल जारी है। जिसके चलते मौसम में उमस भी बना हुआ है। वहीं रविवार रात से बादल छाए होने के कारण देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई, साथ ही सोमवार सुबह शहरी क्षेत्र में हल्की वर्षा हुई तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र कुछ देर तक अच्छी बारिश हुई, जिसके चलते फिर से किसानों की चिंता बढऩे लगी है। उल्लेखनीय है कि विगत दो दिनों से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है, जिसके चलते आसमान में बादल छाए होने के कारण मौसम में उमस भर गया है। साथ रविवार रात में हल्की बारिश हुई, तथा सुबह होते तक बुंदाबादी बारिश होते रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। इसके साथ ही सोमवार को पूरे दिन कभी धूप तो कभी बादल का दौर चलता रहा। वहीं मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 78 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है, जिसके प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊचाई तक बना हुआ है। जिसके चलते आसमान में बादल छाया हुआ है। वहीं मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वहीं सोमवार को जिले के कुछ हिस्से में अच्छी बारिश हुई है। जिसको लेकर किसानों की चिंता फिर से बढऩे लगी है।
नमीयुक्त हवा आने से हुई बूंदाबांदी

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
