रायगढ़। खरसिया क्षेत्रवासियों को आरक्षित टिकट बुकिंग में हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुये छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय को पत्र के माध्यम से खरसिया स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर के समयावधि को रात्रि 10 बजे तक बढ़ाने की मांग की गई है। उक्त मांग को ध्यान में रखते हुये तथा अग्रिम आरक्षण कराने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु मंडल रेल प्रबंधक के विशेष निर्देश पर मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा खरसिया स्टेशन में आरक्षण टिकट के बिक्री का अध्ययन व अवलोकन किया जा रहा है 7 अवलोकन के उपरांत आगामी एक दो दिनों के भीतर खरसिया स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर के खुलने के समय को बढ़ाते हुये रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा 7 वर्तमान में यह काउंटर सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक खुलती है। उक्त आरक्षण काउंटर की समयावधि बढ़ाए जाने से स्थानीय तथा दूरस्थ स्थानों से आकर यहाँ से आरक्षित टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को अधिक समय तक आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा प्राप्त होगी 7 जिससे वे अपनी सुविधा के अनुसार रात्रि 10 बजे तक सुगमता से आरक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
ओपी की पहल पर खरसिया में आरक्षण टिकट काउंटर की बढ़ेगी समयावधि

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
