सारंगढ़। गुरुवार सुबह रायपुर से रायगढ़ आ रही बासुदेव बस गुड़ेली के पास सडक़ किनारे खड़ी ट्रक में सामने से जाकर टकरा गई, जिससे बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण बस चालक की मौत हो गई तो वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार जारी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ के तनिष्क शो-रूम के स्टाफ बुधवार को बासुदेव बस क्रमांक सीजी-13 एई8500 को बुक करके करीब 25 लोग रायपुर एनुअल मीटिंग में शामिल होने के लिए गए थे, ऐसे में वहां मीटिंग खत्म होने के बाद देर रात रायगढ़ आने के लिए निकले थे। ऐसे में गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे बासुदेव बस सारंगढ़-रायगढ़ रोड के गुड़ेली और बंजारी के पास पहुंची थी तभी बस चालक को झपकी आ गई, जिससे सडक़ किनारे खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी-13 एटी 3760 को सामने से जाकर ठोकर मार दिया, वहीं ट्रक व बस में जोरदार टक्कर होते ही वहां अफरा-तफरी का माहोल बन गया था, साथ ही आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, और घटना की जानकारी तत्काल सारंगढ़ पुलिस को दी गई। साथ ही यह हादसा इतना जोरदार था कि बस व ट्रक दोनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे बस चालक शौकी लाल साहू सराईपाली अपने सीट में ही फंस गया था, जिसे काफी मशक्त के बाद बाहर निकला गया। वहीं खलासी पूरनलाल खुंटे हिर्री निवासी भी गंभीर रूप से घायल था, जिससे दोनों घायलों को उपचार के लिए सारंगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां बस चालक शौकी लाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं खलासी पूरनलाल खुटे का सारंगढ़ अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यात्रियों को नहीं आई चोट
वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि इस हादसे में बस का परखच्चा उड़ गया है, जिससे बस में सवार यात्रियों को हल्की चोट आई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि ट्रक चालक गाड़ी को खड़ा करके कहीं चला गया था, नहीं तो अगर वो गाड़ी में होता तो उसकी भी जान जा सकती थी।