रायगढ़। हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड गारे पेलमा के सी एस आर विभाग और जिला एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 14 दिसंबर को हिंडालको क्रिकेट मैदान, मिलुपारा में वृहद् सुपोषण मेला का आयोजन किया गया। कुपोषण के खिलाफ इस लड़ाई में कोंडक़ेल, मिलुपारा, लालपुर, सारसमाल, गारे ग्राम पंचायत के 9 गांव के 15 आंगनवाड़ी के 227 महिलाएं एवं बच्चे उपस्तिथ थे। श्री एल आर कच्छप जिला कार्यकर्म अधिकारी – आई सी डी एस के मुख्य आतिथ्य, एन आर बेहरा (ब्लॉक परियोजना अधिकारी-रायगढ़ ) एवं श्रीमती अर्चना मरकाम (ब्लॉक अधिकारी- तमनार ) एवं श्रीमती रमिला सिदार सरपंच ग्राम कोंडक़ेल के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्री राजीव कुमार यूनिट हेड हिंडालको श्री प्रेम कुमार सिंह एच आर हेड हिंडालको की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में 33 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह के 16 बच्चो का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न हुआ। साथ ही कार्यक्रम में स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता का भी आयोजन भी हुआ जिसमे 3 से 6 वर्ष के 20 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। तिरंगा भोजन की प्रदर्शनी के माध्यम से भोजन में तीन रंगो के महत्व को बताया गया और अपने तथा अपने परिवार के भोजन में तीन रंगो को शामिल करने के लिए लोगों को जागरूक गया। कार्यक्रम में बाल सन्दर्भ शिविर भी लगाया गया जिसमे हिंडालको की डॉ श्रीमती प्रतिमा सरकार ने 22 बच्चों का नि:शुल्क जांच एवं परामर्श किया साथ ही नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। श्री एल आर कच्छप जिला कार्यकर्म अधिकारी आई सी डी एस ने अपने उद्बोधन में कहा की सरकार कुपोषण को जड़ से ख़तम करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है तथा सामाजिक सरोकार के इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हिंडालको कंपनी के द्वारा किया गया ये प्रयाश अत्यंत ही सराहनीय है और इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए वो महिला बाल विकास की और से हिंडालको सी ऐस आर का धन्यवाद् करते हैं। श्रीमती अर्चना मरकाम परियोजना अधिकारी -तमनार ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 0 से 6 वर्ष के बच्चों में कुपोषण को एवं 15 से 49 वर्ष की महिलाओं में कुपोषण एवं एनीमिया को कम करना है। इस पहल के लिए उन्होंने हिंडालको सी ऐस आर का धन्यवाद दिया।
श्रीमती रमिला सिदार – सरपंच कोंडकेल ने भी उपस्तिथ समस्त महिलाओं को कुपोषण को हारने में अपना सहयोग देने का आग्रह किया और कहा की यदि महिलायें स्वस्थ रहेंगी तो पूरा घर समाज एवं आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और समृद्ध होगी। राजीव कुमार यूनिट हेड हिंडालको गारे पेलमा ने अपने उदबोधन में उपस्तिथ समस्त अतिथिगण, महिलाओं एवं बच्चो का आभार व्यक्त किया एवं कहा की हिंडालको प्रबंधन सदैव अपना सामाजिक दाईत्व निभाता रहा और कुपोषण के खिलाफ इस लड़ाई में महिला बाल विकास विभाग एवं सरकार के साथ है और सामाजिक उन्नयन के इस कार्य में हमेशा हिंडालको का योगदान अग्रणी रहेगा। कार्यक्रम का सञ्चालन हिंडालको सी एस आर टीम ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेक्टर सुपर वाईजर श्रीमती शकुंतला साहू, अंजलि भोई, कुमुदनी चौहान, कुमुदनी प्रधान एवं सरिता नायक, समस्त गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हिंडाल्को के नीलकंठ पटेल, आलोक बेहरा, रंजना नाग, गणपत सिदार, दिलबंधु चौहान, राजेश प्रधान, सुनील विश्वाश, जी ई टी- प्रत्युष, अंकित, बिप्लव, डी ई टी- सिया, प्रियदर्शनी एवं निवेदिता का मत्वपूर्ण योगदान रहा।
हिंडालको इंडस्ट्रीज गारे पेलमा ने किया सुपोषण मेला का आयोजन
