रायगढ़। भवन निर्माण में काम कर रहे एक श्रमिक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम जोरापाली में राधेश्याम पटेल का सोमवार को मकान ढलाई का काम चल रहा था, इस दौरान करीब आधा दर्जन श्रमिक इसमें काम कर रहे थे। जिसमें सराईपाली निवासी गोपाल यादव पिता रामदयाल यादव (36 वर्ष) भी काम कर रहा था। ऐसे में सोमवार को भी सुबह काम करने के लिए जोरापाली आया था, जहां मकान ढालाई के दौरान लिफ्ट मशीन में उसने काम रहा था। इसी दौरान लिफ्ट मशीन का वायर अचानक टूट गया और मकान से करीब 8 ऊीट की दूरी से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की तार में जाकर गिर गया। जिससे वहां काम कर रहा गोपाल यादव करंट की चपेट में आ गया। ऐसे में वहां काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना मकान मालिक को देते हुए लाइट बंद कराने की युगत में लग, जिससे थोड़ा विलंब होने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। जिससे लाईट बंद होने के बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरेां ने मृत घोषित कर दिया। ऐसे में अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संंबंध में जोन-टू के ईई बीआर साहू ने बताया कि उक्त मकान से बिजली खंभा करीब 8 से 10 फीट की दूरी है, लेकिन लिफ्ट मशीन का तार टूटकर करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हुई है। ऐसे में श्रमिक मौत एक दुर्घटना है, जिससे मकान मालिक व श्रमिक के परिवार आपस में बात कर लिए हैं।