रायगढ़। एनटीपीसी लारा में सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती की अवसर पर उनके द्वारा देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए कार्य की सम्मान में 31 अक्तूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर कर्मचारीगण एवं उनके परिजन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की जवानों, प्रेरिता महिला समिति की पदाधिकारीगण एवं सदस्याएँ, गुरुकुल स्कूल की विद्यार्थी ने एकता दौड़ में भाग लेकर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हाथों में तख्तियाँ लेकर मैत्री नगर परिशर में राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई। एकता दिवस की अवसर पर सभी लोगों द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बजाय रखने के लिए शपथ लिया गया। सरदार पटेल जी ने देश स्वतंत्र होने के पश्चात अखंड भारत बनाने के लिए 565 रियासतों को भारत में विलय कर देश की अखंडता को बजाय रखने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। एनटीपीसी लारा में दिनांक 30 अक्तूबर से 5 नवम्बर 2023 तक सतर्कता दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान सतर्कता के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा भ्रष्टाचार उन्नुमूलन के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है। साथ ही भ्रष्टाचार द्वारा हो रहे राष्ट्रीय क्षति के प्रति जनसाधारण को अवगत किया जाता है ताकि सभी लोग राष्ट्र हित के लिए कार्य करें। इस दौरान सतर्कता विभाग द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिस में कर्मचारी, गृहिणीयों, सहयोगी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही अलग अलग विषय पर गोष्ठि का आयोजन, वेंडर मीट, ग्राम सरपंचों के साथ ग्राम सभा, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता दौड़ की मौके पर एनटीपीसी लारा की महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अखिलेश सिंह, राजीव रंजन, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), एस के रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), पंकज शेखर, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) कन्हैया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विभागाध्यक्षगण, प्रेरिता महिला समिति की सदस्याएँ, गुरुकुल स्कूल की विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
एनटीपीसी लारा में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ का आयोजन

By
lochan Gupta
