रायपुर। राजेन्द्र नगर थाना इलाके में एक ढाबे में जमकर मारपीट हुई है। कुछ दोस्त ढाबे में जन्मदिन में डिनर करने पहुंचे थे। तभी ये विवाद ढाबे में वेटर के साथ जली रोटी की बात को लेकर हुआ। इस दौरान दूसरे टेबल पर मौजूद लडक़ों ने ग्राहक की पिटाई कर दी। मारपीट में 4 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। माना क्षेत्र के रहने वाले हरीश गुप्ता ने बताया कि वह अपने दोस्तों दिपेन्द्र गुप्ता, मोहम्मद रासीक, कौशिक तांडी, जी. रमेश और बिट्टू सेन्डे के साथ दोस्त के जन्मदिन पर खाना खाने पहुंचे थे। इसी दौरान वेटर ने जली हुई रोटी परोस दी। ग्राहकों ने जब जली रोटी को लेकर आपत्ति जताई तो विवाद शुरू हो गया।
हरीश के मुताबिक, वेटर ने अश्लील भाषा में बात की और तभी पास की टेबल पर बैठे 3-4 युवकों में से एक ने प्लास्टिक की कुर्सी उठाकर फेंक दी, जिससे मोहम्मद रासीक के माथे पर गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। इसके बाद अन्य लोगों ने भी हाथ-मुक्के, डंडे और लोहे के कड़े से हमला कर दिया, जिससे हरीश गुप्ता के हाथ, दिपेन्द्र गुप्ता के चेहरे व सीने और कौशिक तांडी के हाथों में चोट आई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। घायलों ने राजेन्द्र नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के दौरान ढाबे में मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जली रोटी को लेकर ढाबे में मारपीट
जन्मदिन में डिनर करने पहुंचे थे दोस्त, वेटर से विवाद के बाद सिर फूटा



