रायगढ़। जिले में एक सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना में एक अज्ञात वाहन चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। यह हादसा खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, जोबी चौकी क्षेत्र के ग्राम नंगोई के रहने वाला 35 वर्षीय संतोष सारथी किसी फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे वह बाइक से देहजरी की ओर जा रहा था। तभी कोल्ड स्टोरेज के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे संतोष बाइक से गिर गया और उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सडक़ दुर्घटना देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। तुरंत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि संतोष के सिर और चेहरे से काफी खून बह चुका था। साथ ही बाइक डैमेज भी हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग निकली



