रायपुर। नए विधानसभा भवन में 14 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार सत्र 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा। यह सत्र चार दिन के लिए रहेगा। सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ विजन पर चर्चा होगी। चार दिन तक चलने वाले इस सत्र में साय मंत्रिमंडल को कांग्रेस विधायकों के साथ बीजेपी के विधायक भी घेरेंगे। इस सत्र में मंत्रियों से सवाल जवाब करने के लिए विधायकों ने 628 सवाल लगाए हैं। इनमें से 604 सवाल ऑनलाइन माध्यम से, जबकि 24 ऑफलाइन तरीके से लगे हैं। सवालों की इस भारी संख्या से पता चलता है कि, सत्र में कानून-व्यवस्था, धान खरीदी, सडक़ों की बदहाली, राशन वितरण में गड़बडिय़ों समेत कई गर्म-विवादित मुद्दे जोर पकड़ेंगे। इससे नवा रायपुर का नया विधानसभा भवन तीन दिनों तक गर्मागर्म बातचीत और कड़ी सियासी बहस का गवाह बनेगा।
14 दिसंबर से शुरू होने वाली बैठक में विधायकों को सुबह 8 बजे तक ही नोटिस दाखिल करने का मौका मिलेगा। इसके तहत ध्यानाकर्षण सूचना, स्थगन सूचना और नियम 267-क के अधीन सूचनाएं दी जा सकेंगी। सचिवालय ने साफ कहा है कि, एक सदस्य एक दिन में अधिकतम दो ध्यानाकर्षण और एक स्थगन नोटिस दे सकेगा। पूरे तीन दिन के सत्र में अधिकतम छह ध्यानाकर्षण और तीन स्थगन नोटिस स्वीकार किए जाएंगे। पूरी कार्यवाही नए विधानसभा भवन में होगी। उल्लेखनीय है कि पुराने विधानसभा भवन में शुरू हुआ पिछला सत्र 18 नवम्बर को था, जिसे अब नए भवन में आगे बढ़ाया जा रहा है। इस बार की व्यवस्था तय नियमों और विधायकों की तैयारियों के अनुरूप है।
14 दिसंबर से विधानसभा सत्र : मंत्रियों को घेरेंगे बीजेपी विधायक
छत्तीसगढ़ विजन पर पहले दिन होगी चर्चा, चार दिन चलेगा नई विधानसभा सत्र



