रायपुर। एक नौकर ने अपने मालिक के साथ धोखाधड़ी की। व्यापारी ने उसे बैंक में पैसे जमा करने के लिए दिए थे, लेकिन कर्मचारी ने पैसे जमा नहीं किए और खुद रख लिए। इसके बाद उसने मालिक को फर्जी रसीद थमा दी। वारदात के बाद नौकर छुट्टी लेकर छत्तीसगढ़ से फरार हो गया। ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। अनुपम नगर निवासी राजेश अग्रवाल के अनुसार, उनकी अशोक ब्रदर्स सेनेटरी नाम से दुकान है। उनके यहां करीब 7-8 कर्मचारी काम करते हैं। उनमें से न्यू शांति नगर निवासी अभिषेक प्रधान पिछले 4-5 साल से सेल्समैन और रिकवरी का काम कर रहा था।
16 अगस्त 2025 को राजेश अग्रवाल ने अपने स्टाफ अभिषेक को 1 लाख 95 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए दिए। अभिषेक ने रकम जमा करने की बात कहकर रसीद सौंप दी, लेकिन बाद में पता चला कि रसीद पर बैंक की सील और हस्ताक्षर नहीं थे। अगले दिन अभिषेक ने फोन करके बताया कि उसकी तबीयत खराब है और वह काम पर नहीं आएगा। कुछ दिन बाद जब उसके घर देखा गया, तो पता चला कि वह घर छोडक़र कहीं चला गया है। उसके परिजन भी कह रहे थे कि वह लापता है। बाद में अखबार में उसकी गुमशुदगी की खबर भी छपी। इस दौरान 6 अक्टूबर 2025 को राजेश अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन के पास अभिषेक को उसकी पुरानी सफेद एक्टिवा पर देखा। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह तेजी से भाग गया। बाद में जब उसके घर पहुंचे, तो वही एक्टिवा घर के पास खड़ी मिली, लेकिन अभिषेक वहां नहीं था। दुकान लौटकर अपने खातों की जांच करने पर राजेश अग्रवाल को पता चला कि अभिषेक ने लेनदेन में गड़बड़ी की है और पैसे का गलत इस्तेमाल किया है। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अभिषेक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कर्मचारी ने व्यापारी से की धोखाधड़ी
बैंक में पैसा जमा न करके फर्जी रसीद थमाया



