बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जि़ला स्काउट्स एवं गाइड्स संघ द्वारा आयोजित 20वीं वार्षिक जिला रैली एवं शिविर का समापन आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को अत्यंत उत्साह, जोश और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह तीन दिवसीय शिविर रेलवे स्कूल क्रमांक–1, बिलासपुर में आयोजित हुआ, जिसमें बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडल के कुल 390 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स तथा अतिथियों ने सहभागिता की।
अंतिम दिवस में शिविर की विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का सफल समापन किया गया, जिनमें गेट मेकिंग प्रतियोगिता, रोवर रेंजर द्वारा बिना बर्तन के खाना बनाना, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, पोस्टर मेकिंग, कैंप क्राफ्ट, ब्राइडल मेकअप शो, तथा लोक नृत्य प्रस्तुतियाँ एवं कैंप फायर मुख्य आकर्षण रहे। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता, कौशल, नेतृत्व एवं टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
20वीं वार्षिक जिला रैली एवं शिविर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन



