रायगढ़। 4 अक्टूबर की रात्रि रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 50 वर्ष अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी अस्पताल से थाना चक्रधरनगर को दी गई, जहां शून्य पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर अग्रिम जांच हेतु डायरी कोतवाली पुलिस को भेजी गई। कोतवाली पुलिस ने असल मर्ग दर्ज कर शव को मरच्युरी में सुरक्षित रखवाया है। मृतक की पहचान हेतु पुलिस ने उसके फोटोग्राफ विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया माध्यमों में साझा किए हैं, ताकि परिजनों का शीघ्र पता लगाया जा सके।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को उक्त मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो तो तत्काल थाना कोतवाली रायगढ़ को सूचित करें, जिससे परिजनों को सूचना दी जा सके और आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा सके।
रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति मिला मृत
कोतवाली पुलिस कर रही परिजनों की तलाश
