बिलासपुर। ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं मानव जीवन एवं रेल सम्पदा के लिए सबसे गम्भीर आपदाओं में से एक है। इसी संदर्भ में यात्रियों को सुरक्षित यात्रा वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिलासपुर मंडल में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण अभियान नियमित रूप से चलाई जा रही है। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग की स्पेशल टीम द्वारा द्वारा आज रेलवे कर्मचारियों को फायर एक्सटिंग्विशर एवं सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण स्टेशन परिसर के प्लेटफार्मों एवं टीटीई रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीम द्वारा आग बुझाने के विभिन्न तरीकों, अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया को भी बताया गया। साथ ही, रेलवे कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करने, नियमित निरीक्षण करने तथा तुरंत सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षणों से आकस्मिक परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी अधिक तत्परता, दक्षता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने में सक्षम बनते हैं। इससे रेलवे परिसर में समग्र सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी।