पन्ना। (राकेश शर्मा) मंदिरों की पवित्र नगरी पन्ना में महामती प्राणनाथ जी के प्रगटन उत्सव की पूर्व संध्या पर नगर में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकलेगी। शोभा यात्रा के संबंध में श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन गोपाल शर्मा व सचिव अभय शर्मा द्वारा बताया गया है कि 13 अक्टूबर को महामती श्री प्राणनाथ जी का प्रगटन उत्सव दोपहर 12 मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा व शाम को मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।प्रगटन उत्सव की पूर्व संध्या 12 अक्टूबर को मंदिर के मुख्य द्वार कमानी दरवाजे से शाम 6 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो श्री प्राणनाथ चौराहे होते हुए अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार, बलदाऊ जी मंदिर छत्रसाल पार्क से होते हुए गांधी चौक से वापस मंदिर के मुख्य द्वार पहुंचेगी। मंदिर ट्रस्ट बोर्ड प्रगटन उत्सव की सभी तैयारियां कर ली गई है।
बगला जी (दरबार साहिब) मंदिर में होगा मुख्य आयोजन
श्री प्राणनाथ जी के प्रगटन महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 13 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे बगला जी (दरबार साहिब) मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रगटन उत्सव के उपरांत प्रथम आरती की जाएगी। परंपरा अनुसार प्रथम आरती महाराजा छत्रसाल के वंशज पन्ना नरेश द्वारा की जाती है। तत्पश्चात महिलाओं द्वारा बधाई गीत गाए जाते हैं और उपस्थित सभी जनों को पंचामृत व प्रसाद वितरित किया जाता है।
महामती प्राणनाथ जी के प्रगटन उत्सव की पूर्व संध्या पर नगर में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
