रायपुर। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराकर बदले में जमीन और कैश देने का झांसा देकर 1 दर्जन से ज्यादा लोगों से 1 करोड़ की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पुलिस द्वारा अभिलाष मसीह बताया जा रहा है। आरोपी के फरार पाटर्नर प्रवीण मसीह की तलाश राजेंद्र नगर पुलिस कर रही है। शिकायतकर्ता दवा कारोबारी भागीरथी यादव ने 3 अगस्त को न्यू राजेंद्र नगर थाना पहुंचकर आरोपियों की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, कि उनके दोस्त जीवन लाल और चंद्रकांत साहू की मुलाकात अगस्त 2024 में आरोपियों से हुई थी। राजेंद्र नगर निरीक्षक अविनाश सिंह ने आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि है। आरोपियों ने पांच लाख रुपए शेयर मार्केट में लगाने पर 1 हजार स्क्वायर फीट जमीन और छह लाख रुपए प्रतिमाह कैश बैक देने का वादा किया था। तय समय आने के बाद भी आरोपियों ने जब जमीन नाम नहीं की, तो पैसा और दस्तावेज मांगे। आरोपी घुमाते रहे और फिर कार्यालय बंद कर दिया, तो पीडि़त को ठगी का एहसास हुआ। पीडि़त ने अपने दोस्त को जानकारी दी। पीडि़त के दोस्त ने आरोपियों के बारे में पता किया, तो पता चला कि आरोपियों ने 10 और लोगों से ठगी की है। सभी पीडि़त एकजुट होकर थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। पीडि़तों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच की और आरोपी अभिलाष मसीह को गिरफ्तार किया। अभिलाष मसीह के फरार पाटर्नर प्रवीण मसीह को पुलिस तलाश रही है।



