तमनार। सर्वशक्तिपीठ माँ बंजारी धाम तराईमाल में शारदीय क्वांर नवरात्र पर्व 66 वीं मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन व श्रीमद देवी भागवत कथा आयोजन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओ का दायित्व हेतु तैयारियां बैठक अध्यक्ष कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा जी के दिशा निर्देशन में एसडीएम घरघोड़ा श्रीमती ऋषा ठाकुर,तहसीलदार तमनार रिचा सिंह के कुशल मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार शिवनन्दन साकेत जी के अध्यक्षता में थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह, पंचराम मालाकार मंदिर समिति सदस्य कार्यकर्ताओ, औद्योगिक प्रतिनिधि, स्थानीय सेवको दानदाताओ की उपस्थिति में 10 अक्टूबर मंगलवार को माँ बंजारी धाम कार्यालय तराईमाल में आयोजित किया गया। नायब तहसीलदार शिवनन्दन साकेत ने कहाकि मन्दिर समिति सदस्य, श्रद्धालू भक्तजनों शांतिपूर्ण माहौल में क्वांर नवरात्र पर्व मनाएं। नवरात्र पर्व हेतु समिति सदस्य सेवकों श्रद्धा भक्तिभाव से समर्पित होकर बेहतर व्यवस्था में सहयोग करें। नवरात्र पर्व आप सबकी सराहनीय योगदान से निर्बिघ्न सम्पन्न हो।मंदिर समिति, स्थानीय उद्योगों,दानदाताओ सेवको आस्था श्रद्धापूर्वक अपने अपने दायित्व का निर्वाहन करें। इन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 आचार संहिता का पालन करने आग्रह किया। मां बंजारी धाम में क्वांर नवरात्र पर्व कार्यक्रम 14 अक्टूबर कलश यात्रा,15 अक्टूबर नवरात्रि दीप प्रज्वलन प्रारम्भ,23 अक्टूबर महानवमी हवन पूजन कन्या भोज महाभण्डारा होगी।
क्वांर नवरात्र, मनोकामना दीप प्रज्वलन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं आय व्यय,दीप प्रज्वलन,रसीद बुक, रंग रोगन, साफ सफाई स्वच्छता, दैनिक प्रसाद, भोजन, कलश नम्बरिंग, स्वास्थ्य जांच उपचार, शांति सुरक्षा,अनुशासन पार्किंग, भंडारा शेड निर्माण, गार्डन सौंदर्यीकरण, झांकिया, यजमान पंडित, श्रृंगार, पूजा पाठ,दर्शन अन्य व्यवस्थाओं के संबंध मे चर्चा परिचर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।नवरात्र में विभिन्न व्यवस्थाओ के निर्विघ्नन आयोजन हेतु दायित्व सौपा गया जिसमे नवरात्र पर्व में विशाल कलश यात्रा में भजन कीर्तन पार्टी ग्राम पंचायत तराईमाल,नवमी भंडारा सिंघल इंटरप्राइजेज,अष्टमी भंडारा सतगुरु इस्पात,सप्तमी भंडारा रूपाना धाम स्टील, माइक सेट लाईट डेकोरेशन बीएस स्पंज,टेंट सजावट नलवा स्टील एंड पॉवर, ज्योत जलाने वालो को राशि एनआरवीएस स्टील, स्वास्थ्य जांच उपचार हेतु सीएचसी तमनार,शांति सुरक्षा, अनुशासन पार्किंग हेतु थाना पूंजीपथरा रायगढ़ पुलिस, भंडारा शेड निर्माण जेपीएल तमनार,हाई मास्ट लाईट रिपेयरिंग जेपीएल, गार्डन सौंदर्यीकरण नलवा स्टील जलाऊ लकड़ी वन विभाग तमनार, पूजा पाठ , दर्शन, रसीद, ज्योति प्रज्वलन, प्रसाद व्यवस्था हेतु समिति द्वारा करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि माँ बंजारी धाम में सर्व देवी देवताओ के दर्शन, मनोकामना ज्योति कलश, ध्वजारोहण, विशेष आरती, ज्वारा, भंडारा सवामनी,वाहन पूजन,विवाह एवं अन्य संस्कार हवन पूजन किये जाते है। बैठक में नायब तहसीलदार शिवनन्दन साकेत,थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह,पटवारी क्षितिज साहू, पंचराम मालाकार, चमार सिंह मालाकार (पितरु ),श्याम मालाकार,गोपाल मालाकार, दुलेन्द्र पटेल (मुन्ना), तरुनीसेन मालाकार, बिहारी बलेचा, नारायण प्रसाद, बेदराम मालाकार, दीपक मालाकार, रूपेंद्र पटेल, जगदीश बेहरा, पद्मलोचन बाबा, बरत राम यादव ओद्योगिक प्रबंधन संजय त्रिपाठी एनआरवीएस, सिंघल इंटरप्राइजेस से बी डी चौधरी, अन्य मंदिर समिति सदस्य कार्यकर्ताओ, सेवको दानदाताओ की उपस्थिति रही।