रायगढ़। जनमित्रम एसपीएस मेमोरियल स्कूल, घरघोड़ा में आज 12 जुलाई को विद्यालय में कक्षा बोर्ड सजावट प्रतियोगिता एवं पेपर बैग निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नीरज पोद्दार ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में “क्रद्गस्रह्वष्द्ग, क्रद्गह्वह्यद्ग, क्रद्गष्4ष्द्यद्ग” यानी कम उपयोग करें, पुन: उपयोग करें, और पुनर्चक्रण करें की भावना जागरूक करना था।
छात्रों ने बड़ी उत्सुकता और रचनात्मकता के साथ भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी समझ और जिम्मेदारी को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आज ही छोटे बच्चों ने ग्रीन डे भी मनाया वही बड़े बच्चों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कुछ दिनों पहले स्कूल ने बच्चों को जागरूक करने के लिए एक सब्जी बाजार भी बनाया था जहां सभी बच्चे पैसे लेकर सब्जियां भी खरीदे और उन्हें विभिन्न प्रकार के नोट और उससे कर विक्रय की जानकारी भी हुई। साथ ही कल विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर कल कक्षा 8 में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराइए गई थी। कार्यक्रम की मुख्य निर्णायक के रूप में श्रीमती अंकिता चौधरी, जो कि एक सक्रिय नेत्री है। ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।वहीं प्रधानाचार्य श्री श्रीकांत शुक्ला को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद और शैक्षणिक निदेशक नीरज पोद्दार को उनकी योजना और प्रतिबद्धता के लिए विशेष आभार प्रकट किया गया साथ ही समन्वयक पूर्णिमा सिंह मैम, बबिता मैम एवं गतिविधि प्रभारी अविनाश मल्होत्रा मैम को भी इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दी गई।
एसपीएस मेमोरियल स्कूल में सजावट प्रतियोगिता का आयोजन
