रायपुर। रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में बीएमएलटी, डीएमएलटी, डायलिसिस और ऑप्टोमेट्री जैसे पैरामेडिकल काउंसिल कोर्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि, छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल की मान्यता के बिना रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी पैरामेडिकल कोर्स संचालित कर रही है। छात्रों ने कहा कि, उनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। जिसके उनके कोर्ट पूरा करने का फायदा नहीं मिल पा रहा है।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि, रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में विगत बीएमएलटी, डीएमएलटी, डायलिसिस, ओपटीमेट्री, कोर्स का संचालन अवैध तरीके से बिना मान्यता के संचालन पिछले 6 साल से किया जा रहा है। 2019 से 2025 तक एक हज़ार छात्र छात्राएं पढ़ते हैं। गोस्वामी ने बताया कि, छात्रों को लुभावने वादे और मान्यता का झांसा देकर हजारों छात्र-छात्राओं इन चारों कोर्स में में एडमिशन कराया गया, लेकिन आज भी छात्र छात्राएं अपने रजिस्ट्रेशन के लिए दरबदर भटक रहे है। विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने पर यह कहा जाता है कि, छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से हमें एनओसी प्राप्त है। जबकि छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से उन्हें बीएमएलटी, डीएमएलटी, डायलिसिस, ओपटीमेट्री, पाठयक्रम के संचालन के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी मान्यता प्राप्त नहीं है।
सोनी मानिकपुरी ने बताया कि, मैंने रावतपुरा विश्वविद्यालय में पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई की है। मैं पहले बैच की छात्रा हूं। एडमिशन के समय बताया गया था कि यूनिवर्सिटी कोर्स की मान्यता है। हमने भरोसा किया और फीस भी दी। पढ़ाई पूरी हो गई। जब एक भर्ती पर वैकेंसी निकली तब हमें वहां बताया गया कि रावतपुरा यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रेशन नहीं है। जिस कारण हमारी पढ़ाई पूरी होने के बाद भी हमें रजिस्ट्रेशन नहीं मिल रहा है। नौकरी लेने में हमें परेशानी हो रही है। सोनी ने बताया कि, पढ़ाई में 3 लाख से अधिक का खर्च आया है। मुझे पढ़ाई पूरी किए 6 साल हो गए है। लेकिन पैरामेडिकल कांउसिल से हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण हमें नौकरी में दिक्कत हो रही है।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और छात्रों का आरोप है कि, यूनिवर्सिटी ने पिछले 6 साल में सैकड़ों छात्रों का एडमिशन ले लिया, लेकिन पैरामेडिकल काउंसिल से जरूरी एनओसी लिए बिना कोर्स चला रही है। जिसके चलते स्टूडेंट को ना तो किसी को वैध प्रमाणपत्र मिला, ना ही काउंसिल से रजिस्ट्रेशन। इससे छात्रों की नौकरी और उच्च शिक्षा दोनों पर खतरा मंडरा रहा है एनएसयूआई जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने मांग की है कि, छात्रों को तत्काल रजिस्ट्रेशन प्रदान किया जाए और यूनिवर्सिटी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि, अगर जल्द छात्रों के हित के लिए फैसला नहीं लिया जाएगा तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
एनएसयूआई ने रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के खिलाफ किया प्रदर्शन
पैरामेडिकल कोर्स के नाम पर ठगा, 6 साल बाद भी नहीं मिला रजिस्ट्रेशन
