रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के पूर्व शहर के वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों को जे एस पी फाउंडेशन द्वारा रिहैब फ ॉउंडशन की सहभागिता में स्थानीय पर्यटन व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया गया और उनके लिए स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फ ोर्टिज ओ पी जिंदल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मन्दीप सिंह टुटेजा ने अपनी सेवाएं दी। परिक्षण उपरांत सभी बुजुर्गों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराइ गई। जे एस पी फ ाउंडेशन द्वारा शहर के कउहाकुण्डा चक्रधर नगर स्थित बाल समुंद वृद्धाश्रम और रिहैब फॉउंडशन फ टहामुडा स्थित वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों को बस में शहर के आस पास के पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल का भ्रमण कराया गया। भ्रमण पर निकले बुजुगों की बस को हरी झंडी दिखाते हुए अपर कलेक्टर एस डी जांगड़े ने उनका कुशल क्षेम पूछते हुए कहा की हमारे बुजुर्ग हमारे धरोहर हैं और उनके देख रेख की जिम्मेदारी है इसलिए हमें चाहिए की हम बुजुर्गों का भरपूर सम्मान कर उनके जीवन को खुशहाल बनाएं। इस दौरान लम्बे अंतराल बाद आश्रम से बाहर निकले सभी बुजुर्गों की ख़ुशी देखते बन रही थी। विगत वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी बुजुर्गों को भ्रमण कराया गया था। बुजुर्गों की सेहत को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से रिहैब फॉउंडशन और बाल समुंद वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराइ गई। रिहैब फॉउंडशन की की संचालिका जस्सी फिलिप ने जे एस पी फाउंडेशन से मिले सहयोग के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई। इस दौरान सी एस आर के ए जी एम् जितेन्द्र पाल सिंह घई एडॉ नूतन कुमार पाणिग्राही उपस्थित रहे। पुरखा के सुरता कार्यक्रम के माध्यम से सियान ला सम्मान देने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर के दौरान बुजुर्गों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके सेवा सुश्रुवा के प्रति लोगों का ध्यानाकर्षण कर उन्हें जागरूक किया जाता है।
जेएसपी फाउंडेशन ने ली वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों की सुधि

By
lochan Gupta
