रायगढ़। जिले के प्रतिष्ठित लोक निर्माण विभाग से सेवा निवृत्त पुनीराम यादव (बड़े बाबू) का 85 वर्ष की आयु में 14 मई को आकस्मिक निधन हो गया। बड़े बाबू पुनीराम यादव अपने सेवा काल में उन्होंने अनुकरणीय योगदान दिया इस बीच एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में प्रतिष्ठित रहे। उनके निधन से सामाजिक एवं पारिवारिक अपूर्णीय क्षती हुई है। उनका पार्थिव शरीर 15 मई को 11 बजे उनके निवास स्थान बाबूपारा से सर्कट हाऊस मुक्तिधाम ले जाया जाएगा, उसके पश्चात् उनकी अंत्येष्टि उनके निवास स्थान चांदनी चौक बाबूपारा रायगढ़ से सर्कीट हाऊस मुक्तिधाम रायगढ़ में की जायेगी।