रायगढ़। रविवार को छुट्टी के दिन भी शहर में डेंगू नियंत्रण और बचाव के लिए निगम के स्वास्थ्य अमला और स्वच्छता दीदियों द्वारा कार्य किया गया। इस दौरान चरणबद्ध तरीके से शहर के वार्डों में सफाई कार्य के साथ दवा छिडक़ाव और फागिंग मशीन से धुंआ किया गया।
कलेक्टर श्री तारण प्रकाश सिन्हा द्वारा डेंगू नियंत्रण और बचाव को देखते हुए रविवार छुट्टी के दिन भी निगम स्वास्थ्य अमला को सफाई, दवा छिडक़ाव और फागिंग कार्य करने निर्देशित किया गया था। इसपर कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने डेंगू नियंत्रण और बचाव के लिए निगम स्वास्थ्य अमले को कार्य पर रहने और मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत सभी सफाई दरोगा सुबह से ही कार्य पर उपस्थित थे। रविवार के दिन भी डेंगू नियंत्रण और बचाव के कार्य युद्ध स्तर पर जारी रहा। इस दौरान निगम के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सडक़ों, गली मोहल्लों में झाड़ू लगाने के साथ कचरा उठाने का कार्य किया गया। इसी तरह सफाई से संबंधित वाहन जेसीबी, मिनी डंपर, ट्रैक्टर को भी सुबह और दोपहर दो पालियों में कचरा डंप साइट से कचरा उठाने के कार्य पर लगाया गया। स्वच्छता दीदियों द्वारा सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य किया गया। स्वच्छता कमांडो की टीम को वार्डों में एंटी लार्वी साइट दवा के छिडक़ाव के लिए लगाया गया था, जिन्होंने सुबह से दोपहर तक वार्डों में दवा का छिडक़ाव किया। इसी तरह सुबह और शाम 10 फागिंग मशीन से संवेदनशील वार्डों में मच्छर मारने डीजल, एंटी लार्वी साइट लिक्विड के मिश्रण से धुआं कराया गया। रविवार को भी डेंगू नियंत्रण के लिए चरणबद्ध कार्य योजना के अनुसार वार्डों की सफाई, डंप साइट से कचरा का उठाव, वार्डों में एंटी लार्वी दवा का छिडक़ाव, मेलाथियान और चूना मिक्स पाउडर का छिडक़ाव, इसके बाद मच्छर मारने के लिए सुबह से शाम तक वार्डों में फागिंग मशीन से धुंआ कराया गया।
टेमीफास और जले मोबिल का किया गया वितरण
निगम प्रशासन द्वारा रविवार को टेमीफास और जले हुए मोबिल का वितरण किया गया। विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले विभिन्न वार्डों के निवासियों को एक एक लीटर के बोतल में भरकर टेमीफास और जले मोबिल का वितरण किया। इस दौरान बताया गया कि ठहरे हुए या पानी भरे हुए गड्ढे आदि में जले हुए मोबिल का छिडक़ाव करना है। इसी तरह बहता पानी घर के आसपास के घास आदि जगहों पर टेमीफॉस दवा का छिडक़ाव करना है। रविवार को शहर के 300 से ज्यादा लोगों को 600 से ज्यादा एक-एक लीटर के बोतल में टेमीफास और जले मोबिल का किया गया वितरण किया गया।
संजय मार्केट में किया गया दवा का छिडक़ाव
संजय मार्केट में हर रोज सफाई के लिए अभियान चलाई जा रही है। यहां के नालियों का ड्रेन सिस्टम को ठीक किया जा रहा है। इसी तरह जाम नालियों की भी सफाई की जा रही है। रविवार को उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव के नेतृत्व में यहां सफाई अभियान चलाई गई। मार्केट परिसर में झाड़ू लगाने के बाद कचरा को उठाया गया और मेलाथियान पाउडर का छिडक़ाव परिसर में कराया गया। इस दौरान व्यवसाईयों से मार्केट परिसर में निगम के कर्मियों द्वारा झाड़ू लगने के बाद दुकान खोलने के बाद दुकान की सफाई के दौरान निकले कचरे को डस्टबिन में रखने और सडक़ पर नहीं फेंकने की समझाइए दी गई। इसके बाद भी निगम द्वारा सुबह सफाई करने के बाद व्यवसाईयों द्वारा परिसर में या मार्केट की गलियों में दुकानों से निकले कचरे को फेंकने पर पेनल्टी कार्रवाई करने की बात कही गई।
छुट्टी के दिन भी निगम कर्मियों ने की सफाई व दवा का छिडक़ाव
सुबह से शाम किया गया डेंगू नियंत्रण और बचाव के कार्य
