रायपुर। प्रदेश में नक्सलमुक्त होने वाली पंचायतों को सरकार 1 करोड़ देगी। इस राशि का उपयोग उन पंचायतों में आने वाले गांवों के विकास के लिए किया जाएगा। डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। वहीं नक्सल एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए इसे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने उद्योगपतियों के लिए रेड कार्पेट बताया था। जिस पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ऐसा भ्रम फैलाना पाप है। बस्तर में जवानों ने 2 अलग-अलग एनकाउंटर में कुल 30 नक्सलियों को मार गिराया। बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। इसे लेकर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि है और सरकार इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। डिप्टी सीएम शर्मा ने बताया कि बीजापुर और कांकेर-नारायणपुर में विशेष ऑपरेशन चलाकर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा और मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को मार गिराया गया।
कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सली ढेर किए गए। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद हुए हैं। बीजापुर के पामेड़ से तेलंगाना जाने का 90 किमी लंबा वैकल्पिक रूट बनाया गया, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। बस्तर के सुदूर इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा डिप्टी सीएम ने बताया कि नक्सलवाद की समाप्ति के साथ ही बस्तर के सुदूर इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। कोंडापल्ली में 25 वर्षों से बंद पड़ा साप्ताहिक बाजार फिर से शुरू कर दिया गया। बस्तर में 577 मोबाइल टावर लगाए गए, जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सुविधा बेहतर हो गई है। 48 नए मतदान केंद्र बनाए गए, जहां पहली बार 30 जगहों पर तिरंगा फहराया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए नई पुनर्वास नीति
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10 हजार रुपए की सहायता राशि और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाएगा।
बल्क सरेंडर करने वालों को डबल सहायता राशि दी जाएगी। शहीद जवानों के परिवारों की सुनवाई हर दूसरे बुधवार को आईजी रेंज में होगी। वीर बलिदान योजना के तहत शहीदों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नक्सल मुक्त पंचायतों को मिलेगा 1 करोड़ का फंड सरकार ने घोषणा की है कि जो पंचायतें माओवाद मुक्त घोषित होंगी, उन्हें 1 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए दी जाएगी। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि अब सभी मौसम सुरक्षाबलों के हैं। सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह उन्मूलन किया जाए।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने नक्सल एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि ‘बस्तर क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है, इसलिए नक्सलियों का सफाया कर रहे हैं। आखिर आर्थिक गतिविधियां कौन करेगा और कौन-कौन से बड़े उद्योगपति आएंगे, जिनके लिए रेड कार्पेट बिछा रहे हैं? विपक्ष के नेता चरणदास महंत द्वारा नक्सलियों को रेड कार्पेट देने संबंधी बयान पर गृहमंत्री ने कहा, कि ऐसा भ्रम फैलाना पाप है। क्या इसी वजह से कांग्रेस सरकार में नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई? छत्तीसगढ़ सरकार अब नक्सल मुक्त राज्य बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, आने वाले दिनों में और भी बड़े ऑपरेशन देखने को मिल सकते हैं।
नक्सल मुक्त पंचायतों को सरकार देगी 1 करोड़
एनकाउंटर पर महंत बोले- उद्योगपतियों के लिए रेड कार्पेट, गृहमंत्री शर्मा ने कहा- भ्रम फैलाना पाप है
