सारंगढ़। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पता: तुलसी सतनामी उर्फ नानु उर्फ माईकल पिता स्व. बसंत उर्फ जगदीश सतनामी उम्र करीबन 34 वर्ष साकिन सेमरिया थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा, मामले का संक्षिप्त विवरण जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को चोरी, लुट, डकैती में संलिप्त/फरार व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अति0 पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में लुट के प्रकरण में पुर्व में शामिल फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
विदित हो कि थाना सरिया के अपराध कमांक 75/2022 धारा 392, 34 मा0द0वि0 के प्रकरण में प्रार्थी राजकुमार बाघ पिता सनातन बाघ उम्र 27 वर्ष साकिन अंतरझोला थाना सरायपाली जिला महासमुद (छ0ग0) द्वारा थाना सरिया में इस आशय से लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह अविरल फायनेंस लिमिटेड कंपनी के उप शाखा सारंगढ़ में सीनियर सेल्स ऑफिसर/वसुली एजेंट क कार्य करता है जो घटना दिनांक 07.04.2022 के दोपकर करीबन 13:30 बजे ग्राम कोतरा डीपा विभिन्न महिला स्व-सहायता समुह से ऋण किस्त की जुमला राशि 52158 रू0 वसुली कर सारंगढ़ की ओर जा अपने अन्य सहकर्मी के साथ जा रहा था तभी ग्राम कोतरा नाला के मोटर सायकिल एच0एफ0 डिलक्स में सवार तीन नकाबपोश आरोपी इनके पास आकर इनके रूपये रखे बैग, मोबाईल एवं जुमला नगदी रकम 52158 रूपये को लुटकर भाग गये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। विवेचना दौरान प्रकरण में संलिप्त आरोपीयान 1. मोह0 रमजान उर्फ बबलु पिता स्व0 मोह0 दुल्ला खान उम्र 51 वर्ष साकिन ईदगाह मोहल्ला रजियामपुर (राजगांगपुर) थाना रजियामपुर (राजगांगपुर) जिला सुन्दरगढ़ (ओडिसा) 2. रमजान अली उर्फ बल्ला पिता स्व0 चाँद अली उम्र 35 वर्ष साकिन चिलहाटी धनवार पारा स्कुल के पास थाना सरकण्डा बिलासपुर जिला बिलासपुर (छ0ग0) को पुर्व में गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में संलिप्त तीसरा आरोपी तुलसी सतनामी उर्फ नानु उर्फ माईकल पिता स्व0 बसंत उर्फ जगदीश सतनामी उम्र करीबन 34 वर्ष साकिन सेमरिया थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा (छ0ग0) का घटना पश्चात् लगातार अपने सकुत से फरार था जिसे आज दिनांक 05.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स0उ0नि0 टीकाराम खटकर, स0उ0नि0 सुमन कुमार चौहान, प्र0आर0 भुवनेश्वर पण्डा, आरक्षक श्रवण टण्डन का सराहनीय योगदान रहा।
लुट के प्रकरण में 3 वर्ष से फरार आरोपी को सरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
