रायगढ़। समाज के कुछ सक्रिय लोगों द्वारा पिछले कुछ वर्षों से जिला कलेक्टर में सामुदायिक मंगल भवन की मांग को लेकर आवेदन पूर्व में दिया जा चुका है किंतु आवेदनों की पावती में दीमक लग गई लेकिन अभी तक वर्तमान में किसी प्रकार की कुम्हार समाज को सामुदायिक मंगल भवन की निर्माण कार्य शासन के तरफ से आरंभ नहीं किया गया तथा पूर्व में दिए हुए ज्ञापन की प्रतिलिपि जिसमें दीमक लग गए, किंतु जिला प्रशासन शासन की करवाई शून्य रही है।
बीते दिनों जिला स्तरीय बैठक भी समाज की हुई थी जिसमें समाज के प्रमुखों द्वारा समाज के उत्थान में उनके हक अधिकार तथा उनका हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए एकजुट हुए थे। इसी कड़ी में लगातार संगठन के पदाधिकारी ब्लॉक स्तर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सतत समाज के लोगों के संपर्क में हैं। कुम्हार समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कुम्हार समाज अपनी उत्थान हेतु ब्लॉक स्तर से जिला स्तरीय तक सामाजिक बैठकों का सिलसिला जारी है जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ और नवयुवकों द्वारा सामाजिक मंगल भवन की प्राथमिकता को प्रथम स्थान पर रखते हुए सभी एकजुट होकर एक बार पुन: जिला कलेक्टर से अपनी मांग को दोहराते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और चुनाव के पहले कम से कम एक जिला स्तरीय मंगल भवन बनाने हेतु जगह समाज को आवंटन करवाने हेतु जल्द ही ज्ञापन देंगे।
आवेदनों की पावती में दीमक लग गई साहब…. अब तो कुम्हार समाज के उत्थान में करे सहयोग
जिला स्तरीय से लेकर ब्लाक स्तर पर समाज में उठ रही सामुदायिक मंगल भवन की मांग
