रायपुर

एसी ब्लास्ट : कारोबारी सहित 2 की मौत

रायपुर। शनिवार रात एक बिल्डिंग में आग लगने से कारोबारी और भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एसी फटने से हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंचे फायरकर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसा देवेंद्र नगर में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें सेकेंड फ्लोर पर कारोबारी आरिफ मंजूर खान (48) की ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। रात करीब 8 बजे दफ्तर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसके साथ ही दरवाजे ऑटोमेशन से लॉक हो गए। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतनी तेज हुआ कि खिडक़ी के शीशे तक टूट गए। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से लॉक था। इसके बाद पुलिस और फायरकर्मियों को सूचना दी गई। इस बीच कमरे में धुआं भरता चला गया।
फायरकर्मी पहुंचे और उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। तब तक अंदर काला धुआं भर चुका था। कारोबारी आरिफ मंजूर के साथ ही उनकी महिला कर्मचारी मशरत खान (26) बेहोश पड़े थे। दोनों को निकालकर फायरकर्मियों ने अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर पर जलने के निशान भी मिले हैं। आशंका है कि एसी ब्लास्ट होने से आग लगी और दोनों इससे झुलस गए। या फिर उन्होंने आग लगने के बाद बचने की कोशिश की होगी, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके। दोनों के शवों का रविवार को पोस्टमॉर्टम होगा। हादसे के बाद पूरे कमरे में धुआं भर गया। ये इतना ज्यादा था कि फायरकर्मियों को भी अंदर घुसने में बहुत दिक्कत हो रही थी।
हादसे के बाद पूरे कमरे में धुआं भर गया। ये इतना ज्यादा था कि फायरकर्मियों को भी अंदर घुसने में बहुत दिक्कत हो रही थी। पुलिस और फॉरेंसिक की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, आरिफ मंजूर के ऑफिस ऑटोमेशन आर्ट का पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक था। जो उनका कारोबार था, वही सिस्टम पूरे ऑफिस में भी लगाया गया था। ऑफिस साउंड प्रूफ था। इसलिए भीतर की आवाज बाहर नहीं आती थी। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से ही पूरा सिस्टम ऑपरेट होता था। चर्चा है कि रात 8.30 बजे ऑफिस बंद करने तैयारी में थे। मशरत सामान समेट रही थी। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना पहले कारोबारी आरिफ बाहर निकले थे। महिला स्टाफ के बाहर आने का इंतजार रहे थे। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। एसी, होम थिएटर और टीवी फटा। ऐसा क्यों हुआ ये जानने के लिए कारोबार भीतर भागे। उनके भीतर जाने के बाद डोर लॉक हुआ इस वजह से महिला स्टाफ के साथ वह भी फंस गए होंगे। सीढिय़ों और गलियारे में आग बुझाने के रेत की बाल्टी रखी थी, वो बिखरी थी। माना जा रहा है कि कारोबारी रेत की बाल्टी लेकर भागे थे, लेकिन हड़बड़ी में गिर गई। हादसे में जान गंवाने वाले आरिफ मंजूर खान के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 21 और छोटा 17 साल का है। परिवार राजातालाब कालीनगर में रहता है। आटोमेशन आर्ट के अलावा आरिफ इवेंट मैनेजमेंट का भी काम करते थे। उन्होंने रायपुर सहित प्रदेश में कई जगह फैशन शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराया था। आरिफ के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं। साथ पढऩे वालों ने बताया कि आरिफ हंसमुख मिजाज के थे। स्थानीय पार्षद बंटी होरा ने बताया कि सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। इसी दफ्तर में ब्लास्ट हुआ है। फायरकर्मी पहुंचे तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। इसके बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button