बिलासपुर। पूरे देश के साथ भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष, स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान 14 सितम्बर (पूर्वावलोकन)/ 17 सितम्बर (अभियान का उद्घाटन) से 01 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ की विषय वस्तु के साथ मनाया जा रहा है तथा 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। इसी क्रम में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वच्छता जागरूकता अभियान को योजनामूलक बनाने हेतु सभी प्रमुख स्थानों, स्टेशनों तथा कालोनियों में बैनर, पोस्टर लगाये गये हैं, साथ ही प्रमुख स्टेशनों में एलईडी तथा यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
इस आयोजन के तहत बिलासपुर स्टेशन में आज प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा सभी अधिकारियों एवं उपस्थित सभी रेल कर्मचारियो को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई। शपथ के पश्चात बिलासपुर स्टेशन में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्लेटफार्म में श्रमदान के तहत सफाई कर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन, चंद्रभूषण, सभी शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण शामिल थे। बिलासपुर स्टेशन में प्रात: स्काउट-गाइड के बच्चों द्वारा नुक्कड-नाटक की जीवंत प्रस्तुति से यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, कचरे को डस्टबिन में ही डालने, अन्यत्र कचरा नहीं फैलाने खुले में शौच करने की प्रवित्ति को त्यागने तथा शौचालय का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही रेलवे स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित आकर्षक गीतों की प्रस्तुति देकर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया।
मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों, वर्कशाप, कोचिंग डिपो, गुड्स शेड आदि में स्वच्छता शपथ का आयोजन कर कार्यालय प्रमुखों द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। साथ ही बिलासपुर मंडल के ब्रजराजनगर, रायगढ, कोरबा, चांपा, अनूपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ, उमरिया सहित सभी प्रमुख स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में प्रभातफेरी निकालकर कालोनियों के निवासियों एवं यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन कर स्वयं एवं अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन कल दिनांक 18 सितम्बर को मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत मंडल में कार्यरत सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, सफाई मित्रों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए जागरूकता कार्यशालाएँ आयोजित की जाएगी।
मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने स्वच्छता ही सेवा की दिलाई शपथ
