रायगढ़. बाइक पर अवैध शराब बिक्री के लिए लेकर जा रहे एक युवक को कोतरारोड पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 12 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हरेली त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान किरोड़ीमल क्षेत्र में ड्यूटी पर लगे पुलिस जवानों को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स पर एक व्यक्ति किरोड़ीमल से परसदा की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है। जिससे कोतरारोड पुलिस द्वारा चिरईपानी तिराहा के पास नाकेबंदी कर दोपहर करीब 2.00 बजे मोटरसाइकिल पर संदेही युवक को पकड कर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम किशनलाल सारथी पिता कुलधर सारथी 21 साल निवासी मिलूपारा तमनार हाल मुकाम ग्राम परसदा थाना भूपदेवपुर का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सीजी 14 एमपी 6980 को जप्त किया है। साथ ही आरोपी को कोतरारोड पुलिस ने धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
बाइक पर शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार
