बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के स्काउटिंग जाँच शिविर का आयोजन रेल संस्कृति निकेतन बिलासपुर में 17 जुलाई 2024 से 19 जुलाई 2024 तक किया गया। शिविर का शुभारंभ 17 जुलाई 2024 को प्रात: 09 बजे स्काउटिंग के ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस जाँच शिविर में विभिन्न विषयों के परीक्षक, स्काउट्-गाइड, रोवर रेंजर्स सहित लगभग 200 शिविरर्थियों ने भाग लिया। इस शिविर में चयनित बच्चे राज्य स्तरीय जाँच शिविर एवं राष्ट्रपति पुरूस्कार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले जाँच शिविर में भाग लेने के पात्र होंगे। इस जाँच शिविर में विभिन्न विषयों की जाँच जैसे राष्ट्रगान, झण्डा गीत, प्राथमिक चिकित्सा, नियम-प्रतिज्ञा, प्रार्थना गीत, गाँठ एवं बंधन, तथा अन्य संबंधित गतिविधियाँ आदि शामिल है। इस दौरान शिविराग्नि महोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसका संदीपन एवं संचालन श्री जी लोकेश ने किया। शिविराग्नि उत्सव की विधिवत शुभारंभ जिला आयुक्त श्री अनुराग कुमार सिंह के कर कमलों से अग्नि प्रज्वल्लित कर किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला आयुक्त श्री यू. एस. एस. राव की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविराग्नि में बच्चों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। विगत वर्षों की भांति शिविर का सफल आयोजन स्काउटिंग के जिला आयुक्त एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह एवं जिला आयुक्त गाइड श्रीमती नेहा सिंह के सफल मार्गदर्शन तथा जिला संगठन आयुक्त (स्काउट एवं गाइड) श्री दिलीप कुमार स्वाईन एवं श्रीमती ज्योति देव के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। शिविर में जया मुखर्जी, ई त्रिनाथ राव, रजनीकान्त शेन्दे शिविर प्रभारी नियुक्त किए गए थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पी. मोहन राव एवं श्रीमती सुजाता सिंह, सचिव श्री संजय मेश्राम, जिला मुख्यालय आयुक्त श्री कल्याण दास आदि ने भी बहुमूल्य योगदान दिया।
बिलासपुर में रेलवे स्काउटिंग जांच शिविर का हुआ सफल आयोजन

By
lochan Gupta
