रायगढ़। विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पुलिस फायरिंग रेंज उर्दना में वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया। इस अभियान में वन विभाग और पुलिस विभाग दोनों का मार्गदर्षन और सहयोग प्राप्त हुआ।
वन विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के पौधों और उनके पर्यावरण महत्व के बारे में जानकारी दी व पुलिस विभाग के श्री मनीराम सोनवानी सूबेदार एवं श्री अमित सिंग (आर.आई.) ने वृक्षारोपण के दौरान छात्रों का मार्गदर्षन किया और अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त षिक्षकों का सहयोग भी सराहनीय था। विद्यालय की प्राचार्या महोदया श्रीमती षिल्पी चौधरी का यह विष्वास है कि इस अभियान से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव विकसित होगा और वे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल वन विभाग व पुलिस विभाग का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होनें इस अभियान को सफल बनाने में हमारा साथ दिया।
पर्यावरण संरक्षण की ओर अग्रसर विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न
