रायगढ़। पीजीडीसीए के पढ़ाई करने रायगढ़ आया एक छात्र ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम खुरुसलेंगा निवासी बीरबल टोप्पो पिता आधार सिंह टोप्पो (23 वर्ष) तमनार के ही कालेज से एमए का छात्र था, जो पीजीडीसीए की पढ़ाई करने के लिए विगत कुछ दिनों से रायगढ़ के बोईरदादार में अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहता था। ऐसे में गुरुवार को उसका बड़ा भाई जब ड्यूटी चला गया तो उसने अपने कमरे में कीटनाशक का सेवन कर लिया, कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो उसके अन्य साथियों ने उसे मेकाहारा में भर्ती कराते हुए घटना की सूचना उसके भाई को दिया, ऐसे में यहां उपचार के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर शुक्रवार को चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं किन कारणों से खुदकुशी किया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
कालेज की छात्र ने जहर सेवन कर दी जान
