जशपुरनगर। यात्री बसों में सफर करना यात्रियों के लिए सुरक्षित साबित नही हो रहा है। इन दिनों बसों में सफर करने वालों के साथ चोरी और जेब काटने जैसे मामले आम हो गए हैं। ताजा घटना शुक्रवार 7 जून की है। एक यात्री बिलासपुर से जशपुर आने के लिए सन्नी-दसमेश नामक एक बस में चढ़ा और रात होने के बाद सो गया, मगर उक्त बस में कार्यरत परिचालक (खलासी) ने उसके जेब में रखे पैसा को देख रखा था, तभी आधी रात को उस बस के खलासी ने ही सो रहे यात्री के जेब से रुपए निकाल लिया, जब यात्री सुबह उठा तो अपनी जेब में रखे पैसों को नही पाया , बहुत खोजने पर भी पैसे नही मिले। खलासी से पूछे जाने पर उसने कहा यहां कितने लोग सफर कर रहे है, पैसे कहा गए हमको नहीं मालुम। तभी पीडि़त यात्री ने अपनी सूज बुझ से लोरो घाटी के बाद जशपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने भी अपनी सक्रियता दिखाई और बस को थाने के सामने ही रोक कर बस स्टाफ से पूछ तछ करने लगी , तभी उक्त बस के ड्राइवर ने चोरी गए पैसों को कही से निकाल कर यात्री को देते हुए कहने लगा कि ये पैसे खलासी ने ही छिपा कर रखा था। कहते हुए यात्री से निवेदन करते हुए उसको छुड़वा देने की बात करने लगा। देखिए किस तरह बस में सफर करने वाले के साथ इन बस के स्टाफ ही चोरी कर रहे है। इसे में बस का सफर केसे सुगम होगा।