रायपुर। राजधानी रायपुर में एक होंडा सिटी कार की चोरी हो गई। ये चोरी सोसायटी के ही गार्ड ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर शातिर तरीके से की। वारदात के बाद गार्ड गाड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस को 48 घंटे बाद गाड़ी राजनांदगांव के पास लावारिस हालत में सडक़ पर खड़ी मिली। इस चोरीकांड का अब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। यहां अवंति विहार में एक निजी सोसायटी में रहने वाले नितिन बटाविया ने 30 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वे नेस्ले की एंजेसी चलाते है। रात करीब साढ़े 9 बजे उनके बड़े भाई ने फोन कर बताया कि उन्होंने घर के होंडा सिटी कार सडक़ से गुजरते हुए देखी। नितिन को ये बात अजीब लगी तो उसने सोसायटी की पार्किंग को चेक किया। तो वहां से गाड़ी गायब थी।
नितिन ने जब अपने घर में पूछताछ की तो पता चला कि सोसायटी के एक गार्ड ने घर आया था। उसने घर वालों से कार की चाबी मांगी और कहा कि गाड़ी को साइड करना पड़ेगा। वह बीच में खड़ी हुई है। सोसायटी का गार्ड होने की वजह से घर वालों ने उसे चाबी सौंप दी।
पीडि़त से मिली जानकारी के मुताबिक, गार्ड ने करीब आधे घंटे के भीतर कार की ओरिजनल चाबी से किसी तरह डुप्लीकेट बनवा लिया। फिर उसने ओरिजनल चाबी लाकर घर वालों को वापस कर दी। इसके बाद गार्ड ने एक दूसरे गार्ड को बोलकर गाड़ी को साइड करवाया। जिससे गाड़ी कैमरे के दायरे से बाहर हो जाए।
इस घटना के 48 घंटे तक आरोपी सडक़ में गाड़ी को इधर से उधर दौड़ते रहा। जब उसे कुछ समझ में नही आया तो उसने गाड़ी को राजनांदगांव के पास में सडक़ पर लावारिस हालात में छोड़ दिया। जिसे पुलिस में बरामद कर लिया है। फिलहाल इस मामले में खम्हारडीह पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस अब चोर की तलाश में जुट गई है। इस मामले में आरोपी गार्ड का नाम और उससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है।
गार्ड ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर की बिजनेसमैन की कार चारी
ग्राहक की तलाश में जगह-जगह घूमा फिर लावारिस हालात में छोडक़र फरार
