जशपुरनगर। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों हेतु ट्रायल का आयोजन 7 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर और अम्बिकापुर में किया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ क्षेत्र से नई प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि अंडर 15, अंडर 19 और अंडर 23 एवं सीनियर महिला खिलाडिय़ों के लिए स्टेट ट्रायल राज्य में 5 स्थानों पर किया जाना है। जशपुर, अम्बिकापुर एवं कोरिया जिले के खिलाडिय़ों का ट्रायल अम्बिकापुर के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित होंगे। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एलडी बंजारा ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।
यह है नियमावली
जिला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि सभी उम्र वर्ग के 15-15 महिला खिलाडिय़ों का चयन जिला से कर राज्य ट्रायल के लिए अम्बिकापुर भेजा जाएगा। अत: जिला जशपुर के सभी महिला खिलाडिय़ों को 3 अप्रैल तक जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पत्थलगांव में अपना-अपना पंजीयन कराने की तिथि तय की गई है। राज्य ट्रायल के लिए जिला क्रिकेट संघ के माध्यम से पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सभी क्लास की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की 4 फोटो लाना जरूरी होगा। उपरोक्त सभी दस्तावेज की मूल प्रति लाना है। यह पंजीयन प्रात: 11 से 1 बजे एवं शाम 5 से 8 बजे तक किया जाएगा। अन्य नियम में अंडर 15 के लिए उम्र की सीमा 1 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 को या उसके बाद, अंडर 19 के लिए उम्र 1 सितंबर 2005 को या उसके बाद एवं अंडर 23 के लिए उम्र 1 सितंबर 2001 को या उसके बाद का होना चाहिए। ट्रायल के लिए सभी खिलाडियों को रंगीन ड्रेस में आना होगा तथा अपना किट साथ लाना होगा। ट्रायल सफेद बॉल से होगा।
वुमेन्स क्रिकेट ट्रायल का आयोजन सात अप्रैल को अम्बिकापुर में
हर उम्र वर्ग के 15 खिलाड़ी होंगे शामिल
