बैकुंठपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल रेप पीडि़ता से मुलाकात करने रविवार को अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीडि़त युवती से बातचीत कर ढांढस बंधाया तथा उसके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
बता दें कि दरअसल 20 अक्टूबर 2023 को ग्राम गनपतपुर के ठिहाईपारा जंगल में 19 युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था। इस दौरान हुई झुमा-झटकी में युवती 11 हजार वोल्ट के करंट के तार की चपेट में आ गई थी और गंभीर रूप से झुलस गई। उसे इसी हालत में छोडक़र दोनों आरोपी युवक फरार हो गये। कुछ समय बाद जंगल में कुछ लोगों ने युवती को अचेत अवस्था में देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी और युवती को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के जरिए 22 लाख रुपए राशि स्वीकृत कर पीडि़ता का इलाज काराया गया। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने मामले की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से 2 किश्त में लगभग 22 लाख रू. राशि उपचार के लिये स्वीकृत कराया। वही रविवार को पीडि़ता युवती का हाल जानने खुद अस्पताल पहुंचे आंैर युवती से बातचीत कर उसे ढ़ांढस बंधाया। साथ ही उसके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
दुष्कर्म पीडि़ता से मिलने अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
