जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गुरुवार को शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पत्थलगांव के स्टॉफ द्वारा अपने संस्था में न्योता भोज का शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएम व बीईओ भी शामिल रहे और उन्होंने बच्चों को मिठाई एवम फल बाँटा और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। एसडीएम ने जब अपने हाथों से बच्चों को मिठाई एवम फल बाँटा तो बच्चों के चेहरे चमक उठे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अपील पर प्रदेश में न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने ‘‘न्योता भोजन’’ की अभिनव पहल की जा रही है। एसडीएम ने न्योता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य उत्साह के अवसरों पर हम सब मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ इसे मनाएं। उन्हांने कहा कि इस प्रकार का पौष्टिक भोजन करा सकते हैं या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं। यह एक ऐसा अवसर है जहां बच्चों के साथ अपनी खुशियां बांटी जा सकती है। न्योता भोज के रूप में बच्चों के साथ शामिल होकर इस दिन को विशेष रूप से भोजन करा सकते हैं। विभिन्न त्यौहारों, अवसरों वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। इस दौरान शाला के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
न्योता भोजन से लाभ
न्योता भोजन समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करने में मदद करेगा।
यह प्रधानमंत्री पोषण के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले भोजन के पोषक मूल्य वृद्धि करने में मदद करेगा।
यह शाला और स्थानीय समुदाय के मध्य आपसी तालमेल के विकास में सहायक होगा।
सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना पैदा करने में मदद करेगा।
पूरक पोषण के माध्यम से नेता भजन बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करेगा।
न्योता भोज में बच्चों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का उठाया लुत्फ
एसडीएम और बीईओ ने बच्चों को बाँटा मिठाई व फल
