रायगढ़। बीती रात दो युवक सडक़ किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम कलमी निवासी सूरजभान चौहान पिता स्व. दिगंबर चौहान बुधवार शाम को अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी-13 एवाय-2403 से घूमने के लिए निकला था। इस दौरान देर रात करीब 11 बजे अपने घर आने के लिए निकला, कलमी निवासी उसका दोस्त विजय कंवर मिल गया, जिससे दोनों दोस्त जोरापाली चौक में सडक़ किनारे स्कूटी को खड़े कर आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान नंदेली की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक क्रमंाक यूपी-70 एफटी8522 के चालक ने गाड़ी को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सूरजभान चौहान की मौत हो गई तो वहीं उसका दोस्त विजय कंवर घायल हो गया। ऐसे में विजय कंवर ने फोन से अपने परिजनों व पुलिस को सूचना दिया, जिससे परिजन तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही सूरजभान को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं विजय कंवर को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कामय कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
सडक़ किनारे खड़े युवक को ट्रक ने कुचला
एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल
