रायगढ़। रामलीला मैदान स्थित भवप्रीता डांस जुंबा एंड योगा एकेडमी का भव्य शुभारंभ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला सुभाष पांडेय और अंचल के सुप्रसिद्ध समाज सेवी सुनील लेंध्रा के करकमलों से हुआ। एकेडमी के बच्चियों द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारकर उनका स्वागत किया गया। एकेडमी का रिबन काटकर भव्य शुभारंभ किया गया।
नटराज भगवान की पूजा अर्चना कर गुरुपाल भल्ला सुभाष पांडेय और सुनील लेंध्रा को तुलसी माता का गमला देकर उनका सम्मान किया गया। भवप्रीता डांस योगा और जुंबा एकेडमी के डायरेक्टर दिव्या पांडेय और साकेत पांडेय ने तीनो अतिथियों के जीवन पर प्रकाश डाला। आशीर्वचन की कड़ी में सुभाष पांडेय ने एकेडमी की प्रशंसा की और कहा कि सभी को दिल लगाकर मेहनत करना है और माता पिता के साथ रायगढ़ का नाम भी रोशन करना है।
सुनील लेंध्रा ने सभी बच्चियों को नए एकेडमी की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गुरुपाल भल्ला ने कहा कि फर्श से कारपेट और कारपेट से इतना सुंदर डांस एकेडमी यहां की सफलता को प्रदर्शित करता है। अनंता बिटिया बेहद प्रतिभाशाली है हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। यहा की बच्चियां विश्व पटल पर नाम कमाए यही आशिर्वाद सभी बच्चियों को है।
इसके बाद एकेडमी की सौम्या भारती नीलिमा राजपूत ख्याति चौहान अनंता पांडेय प्रियंका संस्कृति दुबे आनवी केडिया अनवी मित्तल आंजनेया पांडेय ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया। सुनील लेंध्रा जी के आग्रह पर एकेडमी के डायरेक्टर साकेत पांडेय ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। सभी बच्चियों को नृत्य करता देख उनके स्टंट एक्सप्रेशन क्लासिकल हिपहॉप सेमी क्लासिकल नृत्य देखकर सभी अतिथि हतप्रभ रह गए। आभार प्रदर्शन साकेत पांडेय ने किया।
भवप्रीता डांस योगा एंड जुंबा एकेडमी का शुभारंभ
शानदार नृत्य प्रस्तुती से गदगद हुए अतिथि गुरूपाल, सुभाष व सुनील
