जशपुरनगर। हाइवे पर अपराधों पर लगाम लगाने व सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों के त्वरित मदद हेतु हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को भी डी आई जी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर व जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने व आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस 1 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष अभियान 36 वाँ राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मना रही थी, जिसका आज दिनांक 31.01.26 को एस डी ओ पी जशपुर कार्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर समापन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों एवं छात्राओं को यातायात नियमों के पालन तथा सुरक्षित यातायात के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डॉ लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, डीएफओ जशपुर शशि कुमार,, जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर राकेश कुमार पटनवार, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, डीएस पी अ.जा./क्राइम/साइबर भावेश समरथ, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे, में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा‘सडक़ सुरक्षा – जीवन रक्षा’ थीम पर निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। ??इस अवसर पर डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने सडक़ सुरक्षा के नियमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात से ही जीवन की सुरक्षा संभव है, इसलिए सभी नागरिकों को नियमों का पालन करना चाहिए।
जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार एवं डीएफओ श्री शशि कुमार ने भी सडक़ सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए आमजन से जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वयं की तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।
समापन अवसर पर सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि एक माह तक चले राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान जशपुर पुलिस के द्वारा हॉट-बाजारों में जाकर यातायात जागरूकता से संबंधित विडियो फोटो के माध्यम से आम जनताओं को जागरूक किया गया।साथ ही विभिन्न स्कूलों/कालेजों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरुक किया गया। हेलमेट पहनने के प्रति अवेयरनेस लाने विभिन्न स्थानों पर हेलमेट बाईक रैली निकाली गई, ऑटो रैली के माध्यम से भी आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।जशपुर पुलिस, विद्यालयीन छात्रों जैसे एनसीसी कैडेट, स्काउड गाईड, नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा भी जिले के चौक-चौराहों में जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन एवं महत्ता के बारे में बताया गया, साथ ही अपील की गई कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे आप सुरक्षित रहेगें आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा।
कार्यक्रम समापन के पश्चात डी आई जी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डॉ लाल उमेद सिंह तथा सीईओ जिला पंचायत जशपुर अभिषेक कुमार के द्वारा, हाइवे पर होने वाले सडक़ दुर्घटनाओं में त्वरित मदद व हाइवे पर होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु, हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। हाइवे पेट्रोलिंग वाहन से पुलिस की टीम 24 घंटे, लोरो घाट से कुनकुरी तक नियमित पैट्रोलिंग करेगी, इस दौरान हाइवे में किसी भी प्रकार की घटना/दुर्घटना होने पर हाइवे पेट्रोलिंग टीम के द्वारा त्वरित मदद पहुंचाया जायेगा। जशपुर पुलिस के द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि सडक़ पर किसी भी दुर्घटना होने पर मो. नंबर 9479193699 पर संपर्क कर, सूचित करें, हाइवे पेट्रोलिंग टीम 24 घंटे आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है।
36 वाँ राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026 का समापन
सडक़ सुरक्षा के प्रति नागरिकों को किया गया जागरूक



