रायपुर। नकली दवाओं के मामले में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर संजय नेताम के खिलाफ एनएसयूआई ने इओडब्ल्यू में शिकायत की है। आरोपी दवा व्यापारी से गुप्त बैठक की सोशल मीडिया में आ रही खबरों के आधार पर एनएसयूआई ने कार्रवाई की मांग की है। एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्लू) के डीआईजी गोवर्धन ठाकुर से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। संगठन का आरोप है कि मामले में भ्रष्टाचार, जांच में हस्तक्षेप, आरोपी से सांठगांठ और आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ जैसे गंभीर पहलू सामने आ रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर संजय नेताम की भूमिका की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
ईओडब्लू में शिकायत के बाद हृस्ढ्ढ के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जसवाल के निवास पहुंचे और वहां भी पूरे प्रकरण को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। संगठन ने कहा कि नकली दवाओं जैसे संवेदनशील अपराध में यदि जिम्मेदार अधिकारी ही आरोपियों को संरक्षण देंगे, तो यह सीधे आम नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द और कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन जनहित में सडक़ पर उतरकर आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष हृस्ढ्ढ शांतनु झा के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव निखिल बघेल, महामंत्री सूरज साहू, उपाध्यक्ष भोजराज, विमल साहू, अभिनव सोनकर, अथर्व, नवीन, अनिल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दवा अधिकारी के खिलाफ ईओडब्लू से शिकायत
एनएसयूआई ने की सख्त कार्रवाई की मांग, डीआईजी और स्वास्थ्य मंत्री से भी हुई शिकायत



