रायगढ़। आपसी विवाद के चलते एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी को इस कदर डंडे से पीटाई कर दिया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। वहीं आरोपी पति फरार बताया जा रहा है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम अंकिरा निवासी अलाप अगरिया किसी बात को लेकर अपनी पत्नी अमासो अगरिया से 16 नवंबर को विवाद कर लिया था, इस दौरान इनके बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गया, जिसे देख उसके पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग करा दिया था, लेकिन रविवार को रात करीब 7 बजे इनके बीच विवाद फिर से बढ़ गया, जिससे अलाप अगरिया ने टांगी के बेट से उसकी इस कदर पीटाई किया कि उसकी मौत हो गई। ऐसे में सोमवार को सुबह इसकी सूचना गांव के कोटवार को लगी तो वह मौके पर जाकर देखा तो अमासो अगरिया घर में अचेत पड़ी थी और उसके शरीर पर डंडे से हमला के कई जगह निशान मिले, इससे घटना की सूचना पुलिस को दिया, इससे सोमवार को सुबह लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा अस्पताल भेजा और पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है।
उक्त महिला की हत्या की सूचना मिलते ही फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मारपीट कर हत्या करने की आशंका है, इसके चलते अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साथ ही मृतिका का पति घटना के बाद से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। उसके गिरफ्तार होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
चरित्र शंका की अंदेशा
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला चरित्र शंका को लेकर हत्या होने की बात सामने आ रही है, फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में लगी है, ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही कारणों का पता चल सकेगा।
डंडे से पीट पीटकर पत्नी की हत्या
आरोपी पति फरार, जांच में जुटी पुलिस



