रायगढ़। जिले में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा वित्त विभाग में सहायक संचालक के घर से चोर करीब 4 लाख 90 हजार रुपए नकद और जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम मुड़ागांव के रहने वाले सुमित साहू (28 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा वित्त विभाग, इंद्रवती भवन नया रायपुर में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को वे अपने मां दुर्गावती साहू और पिता विनोद कुमार साहू के साथ इलाज के लिए नया रायपुर गए थे। उस समय घर में कोई नहीं था। रविवार की देर रात किसी अज्ञात चोर ने घर में घुसकर चोरी कर ली। सोमवार की सुबह पड़ोस में रहने वाली पुष्पा बारिक ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है।
चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार
घर पहुंचने पर सुमित साहू और उनके परिवार ने देखा कि मकान के कमरे का ताला तोड़ा गया था और कमरे में रखी आलमारी का ताला भी तोड़ दिया गया था। चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए नकद समेत कुल 4 लाख 90 हजार रुपए चोरी कर लिए।
आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
सुमित साहू ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और डॉग स्क्वायड तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
वित्त विभाग के सहायक संचालक के घर चोरी
सूने घर से नकद सहित 4 लाख से अधिक का जेवरात ले भागे चोर



