सारंगढ़ बिलाईगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला श्रमजीवीं पत्रकार संघ पदाधिकारी ने जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जी से सौजन्य भेंट की, दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मांग पत्र भी सौंपा। पत्रकार साथियों ने बस स्टैंड परिसर के व्यवस्थापन, सौंदर्यकरण और यात्री प्रतीक्षालय सेड, व्यापम की निजी कोचिंग क्लासेस प्रारंभ करने, खेल मैदान और खेल गतिविधियों को मूर्त रूप देने, रियासत कालीन हॉस्टल के जीर्णोद्धार, टीसीपीसी के जीर्णोद्धार, वृद्धाश्रम, हॉस्पिटल को सुव्यवस्थित करने व सारंगढ़ मुख्यालय के भौगोलिक स्वरूप को मूर्तरूप देने सौंदरीकरण करने और सुव्यवस्थित करने जैसी पहल को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी, उन्होंने जिला निर्माण के 3 साल बाद भी जिले में कई विभागीय कार्यालय नहीं खुल पाने साथ ही कई कार्यालय खुल तो गए हैं मगर उसका संचालन अब भी रायगढ़ या बलौदा बाजार जिले से हो रहा है, ऐसे कार्यालय का जिले में निरंतरता पूर्वक संचालन होना अति आवश्यक बताते मांग पत्र सौंपा। जिस पर जिला कलेक्टर ने पत्रकार साथियों को आश्वासित किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि कुछ चिन्हांकित विभागों को लेकर शासन से पत्राचार किया गया है अभी कुछ दिन पहले ही लोक निर्माण विभाग ग्रामीण यंत्रकी सेवा विभाग जल संसाधन विभाग यातायात आरटीओ जैसे विभागो की जानकारी और पत्र शासन को भेजे गए हैं साथ ही रोजगार कार्यालय हेतु कलेक्टर परिसर में एक ऐप जारी किया जाएगा, उस ऐप के माध्यम से सभी लाभांवित जन का जिले से ही कार्य सरलीकरण हो सकेगा। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी प्रदेश उपाध्यक्ष, संभाग सचिव यशवंत सिंह ठाकुर, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष, गोपेश द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष, ओंकार केसरवानी, कैज़ार अली आदि पत्रकारगण साथ रहे।



