रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बड़े अतरमुड़ा, प्राची विहार और सांई विहार का की जर्जर सडक़ से भारी वाहनों का बढ़ते अवागमन से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाना में करते हुए जहां भारी वाहनों का आवागमन अवरूद्ध करने की मांग की है।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा भारी वाहनों के आवागमन से इस जर्जर मार्ग पर कोई बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि टीव्ही टावर मेडिकल कालेज रोड से प्राची विहार,सांई विहार कालोनी होकर बड़े अतरमुड़ा सडक़ पर बीते 4-5 दिनों से एकाएक भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सडक़ की जर्जर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने खंभा गाड़ा गया था, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वहां से खंबा उखाड़ दिया गया। इस तरह इस मार्ग पर बीते 4-5 दिनों से भारी वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। जर्जर सडक़ पर भारी वाहनों के आवागमन से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओडिशा रोड़ से संस्कार स्कूल होते हुए केलो पुल पार कर एंबुलेंस का आवागमन मेडिकल कॉलेज के लिए अक्सर होता है।
जर्जर सडक़ पर भारी वाहनों की रेलमपेल
प्राची विहार-बड़े अतरमुड़ा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन से बढ़ रहा खतरा
