रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की मुख्य शाखा औघड़ की मड़ई जिगना में 10 सितंबर की आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 248 मरीजों का नेत्र जाँच का लाभ मिला। मरीजों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डा•संदीप शर्मा द्वारा की गई। हर माह में तीन बार होने वाले इस शिविर में 171 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। 105 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। जांच के दौरान 18 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया। 41 मरीजों के चश्मा का नंबर प्रधान कार्यालय अघोर गुरू पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा प्रेषित किया गया। जिनका वितरण अगले नेत्र शिविर में किया जाएगा। अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र औघड़ की मड़ई जिगना में प्रत्येक माह के 10, 20 और 30 तारीख को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होता है। जिसमें आस पास के ग्रामीण जन शामिल होते है।
रायगढ़ में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मिला 50 मरीजों को जांच का लाभ
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की मुख्य शाखा में 10 सितंबर की आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 50 मरीजो को जांच का लाभ मिला। मरीजों की जांच डॉक्टर एस.के.गुप्ता द्वारा की गई।
डभरा में आयोजित नि:शुल्क शिविर में मिला 8 मरीजों को जांच का लाभ
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की मुख्य शाखा की इकाई अघोरेश्वार भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र अघोर आश्रम डभरा में दिनांक 8 सितंबर को आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 08 मरीजों को लाभ मिला मरीजों की जांच नवीन पटेल द्वारा की गई।
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट की शाखा औघड़ की मड़ई जिगना में आयोजित शिविर में मिला 248 मरीजों को लाभ
